IND vs ENG: India को England ने चखाया हार का स्वाद, घर में भारत को दी मात | वनइंडिया हिंदी

2024-01-28 16

इंग्लैंड (England) ने भारत (India) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों (Test Match) की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 28 रन से जीता। इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 231 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम (Indian Team) दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सार्वधिक 39 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू (Debut) कर रहे टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने 7 विकेट लिए। दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्‌टनम में खेला जाएगा।

fivewickethaul #IndvsEng #Bazzball #Secondinning #RohitSharma #Bumrah #TomHartley #OlliePope #firstmatch #day4stumps #IndiavsEngland #EnglandtourofIndia #WTC #viratkholi #rohitsharma #klrahul #jadeja #ashwin #joeroot #cricket #cricket #gill #jaiswal #england # #siraj #sports #BenStokes
~HT.292~GR.124~ED.106~